करीना कपूर ने फिल्म ‘हिरोइन’ में दिया था न्यू’ड सीन, एक्ट्रेस ने की इस पर खुलकर बात करीना कपूर ने अपने अभी तक के करियर में काफी अच्छी फिल्में की हैं। आने वाले शुक्रवार को करीना की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम ‘अंग्रेजी मीडियम’ है। इसमें करीना कपूर पहली बार…
करीना कपूर ने अपने अभी तक के करियर में काफी अच्छी फिल्में की हैं। आने वाले शुक्रवार को करीना की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम ‘अंग्रेजी मीडियम’ है। इसमें करीना कपूर पहली बार इरफान खान संग काम करती नजर आ रही हैं। करीना ने काफी चैलेंजिंग रोल्स किए हैं। अगर उनकी जर्नी देखी जाए तो उन्होंने कई फिल्में ऐसी भी की हैं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखा गया। ‘चमेली’ और ‘हिरोइन’ जैसी फिल्मों में करीना का एक सशक्त किरदार देखा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में कुछ धमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन करीना एक हिट एक्ट्रेस जरूर बनी हैं।
हाल ही में अनुपमा चोपड़ा के साथ करीन कपूर ने बातचीत की। इसमें उन्होंने अपने टॉप पांच किरदारों को लेकर बात की, जिनमें फिल्म ‘हीरोइन’ भी शामिल रही। आपको बता दें कि करीना कपूर ने इस फिल्म में न्यू’ड सीन दिया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब करीना कुछ अलग परफॉर्म कर रही थीं। इस बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि लोग कुछ भी कहें, चाहे वो फिल्म कैसी भी थी। मैं इस फिल्म को लेकर प्राउड महसूस करती हूं।
वह आगे कहती हैं कि मैंने इस फिल्म के लिए अपना हजार प्रतिशत दिया था। फिल्म के लिए मैंने न्यू’ड सीन भी दिया। मैंने इस फिल्म के लिए अपने डार्क पहलुओं को एक्सप्लोर करने की कोशिश की थी जो शायद मैं किसी और फिल्म के लिए करने से पहले काफी सोच विचार करती। शायद ऑडियन्स मुझे उस अवतार में देखने के लिए तैयार नहीं थी।
इसके अलावा फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मधुर एक शानदार डायरेक्टर हैं और वह एक एक्टर के तौर पर आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर ले जाते हैं। उन्होंने अपनी सभी फिल्मों में ऐसा किया है। कंगना और प्रियंका जैसी एक्ट्रेसेस से भी इसी तरह से काम लिया है। उन्होंने इन एक्ट्रेसेस की एक ऐसी साइड दिखाई है जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलती है।